Jonny Bairstow vs Josh Hazlewood: आईपीएल 2022 का 60वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद मैदान पर जॉनी बेयरस्टो शो देखने को मिला। इस इंग्लिश बल्लेबाज़ ने आरसीबी के हर गेंदबाज़ के खिलाफ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाज़ी की और इसी बीच वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड पर भी जमकर बरसे।
आरसीबी के खिलाफ पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 60 रनों की साझेदारी की। इस मैच में बेयरस्टो अपने चित परिचित अंदाज में चौके छक्के लगाते नज़र आए, इसी बीच बेयरस्टो ने पारी के दूसरे ओवर में ही अपने इरादे साफ किये और हेजलवुड के खिलाफ चौके और छक्को की बारिश करते हुए पूरे 22 रन लूटे।
ये घटना हेजलवुड के कोटे के पहले ओवर की है। बेयरस्टो हेजलवुड के ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक पर आए थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और दूसरी गेंद पर करार चौका जड़ा। इसके बाद हेजलवुड ने धीमी गती की गेंद का इस्तेमाल किया, लेकिन इस पर भी बेयरस्टो भारी साबित हुए और उन्होंने बल्ला घुमाकर छक्का लगा दिया।