Kagiso Rabada ने SA20 में डाला जादुई बॉल, Jonny Bairstow के उड़ गए तोते; देखें VIDEO
SA20 2025 के चौथे मुकाबले में कगिसो रबाडा ने एक मैजिकल बॉल डाला जिस पर जॉनी बेयरस्टो के तोते उड़ गए और वो क्लीन बोल्ड हो गए।

Kagiso Rabada Bowled Jonny Bairstow Video: साउथ अफ्रीका में SA20 का तीसरा सीजन खेला जा रहा है जहां बीते शनिवार, 11 जनवरी को टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला एमआई केप टाउन (MI Cape Town) और जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) के बीच वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने एक मैजिकल बॉल डाला जिस पर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के तोते उड़ गए और वो क्लीन बोल्ड हो गए।
कगिसो रबाडा का ये जादुई बॉल जॉबर्ग सुपर किंग्स की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। कगिसो रबाडा अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए था जहां उन्होंने इंग्लिश बैटर जॉनी बेयरस्टो को फंसाने के लिए ओवर का दूसरा बॉल एक लेग कटर की तरह फेंका।
Trending
ये भी पढ़ें: Kane Williamson का कैच पकड़ लखपति बन गया फैन, इनाम में मिलेंगे पूरे इतने लाख रुपये
— Betway SA20 (@SA20_League) January 11, 2025
Kagiso Rabada delivers an absolute gem of a delivery to remove Bairstow#BetwaySA20 #JSKvMICT #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/cxCoD37fe0
ये भी पढ़ें: PC vs DSG Dream11 Prediction: आज के SA20 के मैच में विल जैक्स को बनाएं कप्तान, ये 3 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
ये बॉल पिच से टकराने के बाद काफी धीमी रफ्तार से बैटर तक पहुंचा जहां जॉनी बेयरस्टो पूरी तरह भौचक्के रह गए। ये बॉल ऑफ स्टंप की लाइन पर था जिसे बेयरस्टो पूरी तरह मिस कर बैठे और फिर क्लीन बोल्ड हो गए। यही वजह है कगिसो रबाडा की जादुई गेंद अब हर क्रिकेट फैन खूब पसंद कर रहा है और सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि कगिसो रबाडा ने इस मुकाबले में 2.3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट झटके। दूसरी तरफ जॉनी बेयरस्टो ने 14 बॉल पर 14 रन बनाए। बात करें अगर इस मुकाबले की तो यहां एमआई केप टाउन ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 140 रन बनाए जिसके जवाब में जॉबर्ग सुपर किंग्स ने 11.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 82 रन जोड़े। अंत में बारिश के कारण ये मुकाबला रोकना पड़ा और डीएलएस मेथड के तहत जॉबर्ग को 6 रनों से जीत हुआ घोषित किया गया।