टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का पहला सेमीफाइनल अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका (AFG vs SA) के बीच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला गया था जिसमें साउथ अफ्रीका ने अफगानी टीम को 9 विकेट से रौंदकर अपना फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। इस मुकाबले में अफ्रीकी गेंदबाज़ों के सामने अफगानिस्तान के खिलाड़ी सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करते नज़र आए और महज़ 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। इसी बीच कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने अपनी एक बुलेट बॉल पर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) को क्लीन बोल्ड किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बेजान मूर्त बना अफगानी खिलाड़ी
दरअसल, ये घटना अफगानिस्तान की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। कगिसो रबाडा बेहद घातक गेंदबाज़ी कर रहे थे और उनकी बॉल अफगानी खिलाड़ियों को परेशान करना शुरू कर चुकी थी। इस बीच रबाडा के सामने अफगानिस्तान के सबसे सीनियर खिलाड़ी मोहम्मब नबी आ गए। यहां रबाडा ने नबी को अपनी रफ्तार से मात दी।