घुटने पर आए शुभमन गिल, केशव महाराज ने ड्रीम डिलीवरी से किया क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO
केशव महाराज ने इडेन गार्डेंस के मैदान पर शुभमन गिल को एक ड्रीम डिलीवरी के दम पर क्लीन बोल्ड किया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Keshav Maharaj Bowled Shubman Gill : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 37वां मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच रविवार (5 नवंबर) को कोलकाता के इडेन ग्राडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) 24 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए। गिल एक अच्छी पारी खेल रहे थे, लेकिन यहां साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने गिल को एक ऐसी ड्रीम डिलीवर फेंकी जिस पर गिल के होश उड़ गए और वह अपना विकेट नहीं बचा सके।
यह घटना भारतीय इनिंग के 11वें ओवर में घटी। साउथ अफ्रीका को विकेट की दरकार थी ऐसे में कप्तान टेम्बा बावुमा ने केशव महाराज को बॉलिंग के लिए बुलाया था। यहां महाराज ने अपनी तीसरी ही गेंद पर जादू दिखाया। यह गेंद महाराज ने लेग स्टंप की लाइन पर पिच करवाकर घुमाई थी जिसे गिल बिल्कुल भी नहीं पढ़ सके।
Trending
गिल पूरी तरह बिट हुए जिसके बाद यह बॉल सीधा ऑफ स्टंप के ऊपर जा लगी। यहां गिल बोल्ड हो चुके थे, लेकिन उन्होंने बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ। यही वजह थी जिसके कारण इस घटना का रिव्यू देखा गया और बिग स्क्रीन पर ये साफ हुआ कि गिल पूरी तरह आउट हैं और फिर वह निराश होकर पवेलियन लौटे। आपको बता दें कि कमेंटेटर्स ने तो महाराज की इस गेंद को किसी भी गेंदबाज़ के लिए ड्रीम बॉल बताया है। वहीं इस बॉल ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी दे दिया है।
टीमें
India : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
Also Read: Live Score
South Africa: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वेन डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी