आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच रविवार, 20 अप्रैल को मुल्लांपुर में खेला जा रहा है जहां PBKS के कैप्टन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 10 बॉल पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर का विकेट रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने प्राप्त किया जिनकी गेंद पर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने एक शानदार कैच पकड़कर श्रेयस को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये पूरी घटना पंजाब किंग्स की इनिंग के 8वें ओवर में घटी। RCB के लिए ये ओवर कैरेबियन ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड करने आए थे जिनकी चौथी ही गेंद पर श्रेयस ने गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने के लिए एक सीधा हवाई शॉट खेल दिया था। ये ही श्रेयस की बड़ी गलती थी क्योंकि वो बॉल को बैट से मिडिल करने में नाकाम रहे थे। इसके बाद होना क्या था, लॉन्ग ऑन की तरफ फील्डिंग कर रहे क्रुणाल पांड्या ने गेंद को हवा में देखा और फिर तेजी से दौड़ लगाते हुए एक बवाल कैच लपककर विपक्षी कैप्टन की इनिंग को समाप्त कर दी। आप इस कैच का वीडियो नीचे देख सकते हो।
Safe to say it's been Krunal Pandya's day so far
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025
Rate this superb catch by the #RCB all-rounder
Updates https://t.co/6htVhCbltp#TATAIPL | #PBKSvRCB | @krunalpandya24 pic.twitter.com/CSaAgOACvr
मुल्लांपुर में बार-बार फ्लॉप हुए श्रेयस अय्यर