Advertisement

Kuldeep ने बुलेट की रफ्तार से फेंकी बॉल, क्लीन बोल्ड हो गए वेड और मनोहर; देखें VIDEO

कुलदीप सेन ने गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह तहस नहस करके रख दिया और तब ऐसा लग रहा था कि अब गुजरात टाइटंस की टीम मुकाबले में वापसी नहीं कर पाएगी।

Advertisement
Kuldeep ने बुलेट की रफ्तार से फेंकी बॉल, क्लीन बोल्ड हो गए वेड और मनोहर; देखें VIDEO
Kuldeep ने बुलेट की रफ्तार से फेंकी बॉल, क्लीन बोल्ड हो गए वेड और मनोहर; देखें VIDEO (Kuldeep Sen)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 11, 2024 • 11:04 AM

IPL 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच बीते बुधवार (10 अप्रैल) को जयपुर में खेला गया था जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने आखिरी बॉल पर चौका लगाकर जीत हासिल की। हालांकि इसी बीच एक समय ऐसा था जब RR के तेज गेंदबाज़ कुलदीप सेन ने गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह तहस नहस करके रख दिया और तब ऐसा लग रहा था कि अब गुजरात टाइटंस की टीम मुकाबले में वापसी नहीं कर पाएगी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 11, 2024 • 11:04 AM

10 गेंदों पर चटका दिये थे 3 विकेट

Trending

कुलदीप सेन राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस की इनिंग का 8वां ओवर करने आए थे और यहां उन्होंने दूसरी ही गेंद पर साईं सुदर्शन को LBW करके आउट कर डाला। इसके बाद जब वो दूसरा ओवर करने आए तब उन्होंने एक ही ओवर में मैथ्यू वेड और अभिनव मनोहर को क्लीन बोल्ड करके आउट करते हुए 10 गेंद के अंदर विपक्षी टीम को 3 विकेट झटके।

बुलेट बॉल से बरपाया कहर

कुलदीप सेन ने गुजरात टाइटंस की इनिंग के 11वें ओवर में उन्हें दो बड़े झटके दिये। यहां उन्होंने पहले 147.3 kph की स्पीड से बॉल फेंकते हुए मैथ्यू वेड को क्लीन बोल्ड कर डाला और फिर इसी ओवर की चौथी गेंद पर सीजन का पहला मैच खेल रहे हैं अभिनव मनोहर को 145 kph की स्पीड से फेंकी बुलेट बॉल के दम पर क्लीन बोल्ड करते हुए सफलता हासिल की। अभिनव मनोहर जब आउट हुए तब ऐसा लगा मानो उन्हें कुलदीप सेन की बॉल दिखी ही नहीं जिस वजह से वो अपना विकेट गंवा बैठे।

Also Read: Live Score

हालांकि इन सब के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम ये मैच जीत नहीं पाई और आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ये मैच हार गई। ये भी जान लीजिए कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग (76) और संजू सैमसन (68) ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने 20 ओवर में 196 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने 72 रन की पारी खेली और फिर राशिद खान ने मैच फिनिश करते हुए चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी।

Advertisement

Advertisement