IPL 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच बीते बुधवार (10 अप्रैल) को जयपुर में खेला गया था जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने आखिरी बॉल पर चौका लगाकर जीत हासिल की। हालांकि इसी बीच एक समय ऐसा था जब RR के तेज गेंदबाज़ कुलदीप सेन ने गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह तहस नहस करके रख दिया और तब ऐसा लग रहा था कि अब गुजरात टाइटंस की टीम मुकाबले में वापसी नहीं कर पाएगी।
10 गेंदों पर चटका दिये थे 3 विकेट
कुलदीप सेन राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस की इनिंग का 8वां ओवर करने आए थे और यहां उन्होंने दूसरी ही गेंद पर साईं सुदर्शन को LBW करके आउट कर डाला। इसके बाद जब वो दूसरा ओवर करने आए तब उन्होंने एक ही ओवर में मैथ्यू वेड और अभिनव मनोहर को क्लीन बोल्ड करके आउट करते हुए 10 गेंद के अंदर विपक्षी टीम को 3 विकेट झटके।
147.3kmph.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 10, 2024
145kmph.
Kuldeep Sen has rattled the Gujarat Titans top order. pic.twitter.com/DdtR6KxALO