Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: काइल मेयर्स का 'No Look Six' देखा क्या ? हार्दिक और शार्दुल को दिखाया कैरेबियाई Swag

काइल मेयर्स ने हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की गेंदों पर गजब No Look Six जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 30, 2023 • 15:54 PM
VIDEO: काइल मेयर्स का 'No Look Six' देखा क्या ? हार्दिक और शार्दुल को दिखाया कैरेबियाई Swag
VIDEO: काइल मेयर्स का 'No Look Six' देखा क्या ? हार्दिक और शार्दुल को दिखाया कैरेबियाई Swag (Kyle Mayers)
Advertisement

कैरेबियाई स्टार ऑलराउंडर काइल मेयर्स अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज अपनी इनिंग की पहली गेंद से तूफानी बैटिंग करके विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करता है। केनिंग्सटन ओवल में शनिवार (29 जुलाई) को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में भी ऐसा ही देखने को मिला। मेजबान टीम के सामने महज 182 रनों का लक्ष्य था, लेकिन इसके बावजूद काइल मेयर्स ने ने आक्रमक बल्लेबाजी की। इसी बीच उन्होंने No Look Six भी जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिाय पर वायरल हो रहा है।

काइल मेयर्स ने 28 गेंदों पर 36 रन बनाए। इस दौरान उनके बैट से 4 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। मेयर्स ने अपनी इनिंग के दौरान एक छक्का इंडियन कैप्टन हार्दिक पांड्या को जड़ा, वहीं एक छक्का मेयर्स के बैट से शार्दुल ठाकुर की गेंद पर देखने को मिला। इन दोनों ही छक्कों में खास यह था कि दोनों ही मौकों पर मेयर्स बेहद आत्मविश्वास से भरे नजर आए।

Trending


कैरेबियाई इनिंग के 5वें ओवर में उन्होंने हार्दिक की गेंद को डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से स्टाइल के साथ छक्के के लिए भेजा और फिर 9वें ओवर की पहली गेंद पर भी मेयर्स ने शार्दुल ठाकुर के साथ भी ऐसा ही किया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता दें कि इस मैच में काइल मेयर्स के अलावा कैरेबियाई कप्तान शाई होप ने अपनी टीम के लिए 80 गेंदों पर नाबाद 63 और कीसी कार्टी ने 65 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली जिसके दम पर वेस्टइंडीज ने 182 रनों का लक्ष्य महज 36.4 ओवर में हासिल करके 6 विकेट से जीत हासिल की। यह भी बता दें कि तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है, ऐसे में जो भी टीम सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला जीत जाएगी वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। ऐसे में मंगलवार को होने वाला तीसरा वनडे मुकाबल काफी रोमांचक हो सकता है।


Cricket Scorecard

Advertisement