कैरेबियाई स्टार ऑलराउंडर काइल मेयर्स अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज अपनी इनिंग की पहली गेंद से तूफानी बैटिंग करके विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करता है। केनिंग्सटन ओवल में शनिवार (29 जुलाई) को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में भी ऐसा ही देखने को मिला। मेजबान टीम के सामने महज 182 रनों का लक्ष्य था, लेकिन इसके बावजूद काइल मेयर्स ने ने आक्रमक बल्लेबाजी की। इसी बीच उन्होंने No Look Six भी जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिाय पर वायरल हो रहा है।
काइल मेयर्स ने 28 गेंदों पर 36 रन बनाए। इस दौरान उनके बैट से 4 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। मेयर्स ने अपनी इनिंग के दौरान एक छक्का इंडियन कैप्टन हार्दिक पांड्या को जड़ा, वहीं एक छक्का मेयर्स के बैट से शार्दुल ठाकुर की गेंद पर देखने को मिला। इन दोनों ही छक्कों में खास यह था कि दोनों ही मौकों पर मेयर्स बेहद आत्मविश्वास से भरे नजर आए।
WHIPPED!
— FanCode (@FanCode) July 30, 2023
Kyle Mayers' pickup flick-pull shots were just #INDvWIAdFreeonFanCode #INDvWI pic.twitter.com/7MG0wmE7op
कैरेबियाई इनिंग के 5वें ओवर में उन्होंने हार्दिक की गेंद को डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से स्टाइल के साथ छक्के के लिए भेजा और फिर 9वें ओवर की पहली गेंद पर भी मेयर्स ने शार्दुल ठाकुर के साथ भी ऐसा ही किया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।