Matt Henry Injured: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस महामुकाबले से पहले कीवी टीम के खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर आई है। दरअसल, न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज़ मैट हेनरी (Matt Henry) बुरी तरह चोटिल हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, मैट हेनरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल के दौरान कंधे पर चोट लगी। ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के दौरान घटी जब मैट हेनरी ने हेनरिक क्लासेन का कैच पकड़ने के लिए सामने की तरफ डाइव लगाई थी। आपको बता दें कि यहां मैट हेनरी ने क्लासेन का बड़ा कैच तो लपका, लेकिन इस कोशिश में वो जमीन पर अपने दाएं कंधें की तरफ से बुरी तरह टकराए और फिर बेहद दर्द में दिखे।
मैट हेनरी इतना दर्द में थे कि उन्हें ग्राउंड छोड़ना पड़ गया था और मेडिकल टीम उनकी मदद करती दिखी थी। हालांकि ये भी जान लीजिए कि मैट हेनरी इसके बाद भी गेंदबाज़ी करने वापस मैदान पर आए थे। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने हेनरी की इंजरी पर अपडेट भी दिया है। उन्होंने कहा, 'हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि मैट हेनरी का कंधा कैसा है। यह थोड़ा दर्द कर रहा है, हमें कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा और देखना होगा।'
— kuchnahi123@12345678 (@kuchnahi1269083) March 5, 2025