मोहम्मद नबी की मिस फील्ड पर भानुका का हुआ नुकसान, 1 रन चुराने के चक्कर में गंवा बैठे विकेट; देखें VIDEO
एशिया कप के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट के करारी शिकस्त दी है।
एशिया कप का पहला मुकाबला अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर जीत लिया है। इस मैच में श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाज़ी पूरी तरफ फ्लॉप साबित हुई। अफगानी गेंदबाज़ों के आगे लंकाई टीम महज़ 105 रन बनाकर सिमट गई। इस दौरान भानुका राजपक्षे ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, लेकिन इसके बाद अफगानी कप्तान मोहम्मद नबी की मिस फील्ड पर एक रन चुराने के चक्कर में भानुका अपना महत्वपूर्ण विकेट गंवा बैठे।
जी हां, श्रीलंका की बल्लेबाज़ी के दौरान मिस फील्ड मोहम्मद नबी ने की और इसका खामियाजा श्रीलंका को भुगतना पड़ गया। दरअसल, भानुका 38 रन बनाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। नबी ने अपने ओवर की दूसरी गेंद फेंकी। चमिका करुणारत्ने ने बॉल को टहलाकर एक रन के लिए दौड़ लगा दी।
Trending
श्रीलंकाई बैटर्स ने एक रन पूरा भी किया। लेकिन इसके बाद फील्डर के थ्रो पर मोहम्मद नबी बॉल को कलेक्ट नहीं कर सके। इसी का फायदा उठाने के लिए बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर दौड़ लगा दी, लेकिन अफगानी कप्तान ने भी अपनी गलती सुधारने में समय नहीं लगाया और बॉल को फुर्ती से पकड़कर तेजी से थ्रो करते हुए स्टंप को उखाड़ कर रख दिया।
#Rajapaksa run out pic.twitter.com/ZdfVH4Kvrh
— Soni Gupta (@SoniGup46462554) August 27, 2022
बॉल को विकेट पर लगता देख जहां एक तरफ अफगानिस्तान की टीम झूम उठी, वहीं दूसरी तरह घुटनों पर बैठे भानुका भी समझ चुके थे कि उनकी पारी का अंत हो चुका है। फाइनल डिसीजन के लिए कॉल थर्ड अंपायर के पास गया जिसके बाद उन्होंने रिप्ले देखकर बड़ी स्क्रीन पर भानुका को आउट का फैसला सुना दिया। इस तरफ भानुका को निराश पवेलियन लौटना पड़ा।
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
बता दें कि इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद श्रीलंका ने 105 रन बनाए। अफगानिस्तान को जीत दर्ज करने के लिए 120 गेंदों पर 106 रन बनाने थे, लेकिन अफगानिस्तानी बल्लेबाज़ों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और महज़ 61 गेंदों पर 106 रन बनाकर 8 विकेट से जीत अपने नाम कर ली।