Mohammad Rizwan And Harshit Rana Video: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट का मुकाबला खेला जाए और मैदान पर खिलाड़ियों की भिड़ंत ना देखने को मिले, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस बार भारत-पाकिस्तान मैच में हर्षित राणा (Harshit Rana) और मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) की टक्कर हुई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना पाकिस्तान की इनिंग के 21वें ओवर में देखने को मिली। यहां मोहम्मद रिज़वान ने हर्षिता राणा के ओवर की आखिरी बॉल पर डीप स्क्वायर लेग की तरफ शॉट खेलकर एक रन लेने के लिए दौड़ लगाई थी। इसी बीच जब रिज़वान भागते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ जा रहे थे तब उन्होंने हर्षित राणा को कंधे से मारा।
गौरतलब है कि यहां हर्षित पाकिस्तानी बैटर की ऐसी हरकत से पूरी तरह नाराज़ नज़र आए। उन्होंने रिज़वान को घूरते हुए अपना गुस्सा भी दिखाया। हालांकि उनके बीच कोई तू-तू मैं-मैं नहीं हुई। दूसरी तरफ जिस तरीके से हर्षित ने रिज़वान को लुक दिया, उस वज़ह से सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
Kalesh b/w Harshit Rana and Rizwan pic.twitter.com/3I6v7OyhFD
— Vijay (@veejuparmar) February 23, 2025