Advertisement

6,6,4: मोहम्मद शमी ने बैट से मचाया हाहाकार, संदीप शर्मा के ओवर में लूटे 19 रन; देखें VIDEO 

Mohammed Shami In SMAT: मोहम्मद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में चंडीगढ़ के खिलाफ 32 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके जड़े।

Advertisement
6,6,4: मोहम्मद शमी ने बैट से मचाया हाहाकार, संदीप शर्मा के ओवर में लूटे 19 रन; देखें VIDEO 
6,6,4: मोहम्मद शमी ने बैट से मचाया हाहाकार, संदीप शर्मा के ओवर में लूटे 19 रन; देखें VIDEO  (Mohammed Shami)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 09, 2024 • 02:18 PM

Mohammed Shami Batting VIDEO: भारत में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है जहां सोमवार, 9 दिसंबर को बंगाल और चंडीगढ़ की टीमें आमने-सामने है। ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है जहां मोहम्मद शमी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से हाहाकार मचा दिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 09, 2024 • 02:18 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, यहां मोहम्मद शमी ने अपनी टीम बंगाल के लिए मुश्किल समय में 17 बॉल पर 188.24 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए नाबाद 32 रन जड़े। इस दौरान शमी का बल्ला चंडीगढ़ के अनुभवी तेज गेंदबाज़ संदीप शर्मा पर गरजा और उन्होंने एक ओवर में 19 रन लूट लिये।

Trending

ये घटना बंगाल की इनिंग के आखिरी ओवर में घटी। संदीप शर्मा काफी अच्छी बॉलिंग कर रहे थे और उन्होंने अपने शुरुआती तीन ओवर में सिर्फ 20 रन खर्चे थे। हालांकि उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि अब मोहम्मद शमी उनकी पूरी इकोनॉमी बिगाड़ने वाले हैं। इस ओवर में शमी ने हर बॉल पर अपने पास स्ट्राइक रखी और दो गज़ब के छक्के और एक गज़ब का चौका जड़ा। इतना ही नहीं, इसी बीच उन्होंने एक डबल भी चुराया और संदीप शर्मा ने बंगाल को एक वाइड डालते हुए रन भी गिफ्ट किया।

इस तरफ यहां बंगाल की टीम को मोहम्मद शमी की धुआंधार बैटिंग के दम पर आखिरी ओवर से पूरे 19 रन मिले। इसी के साथ ही संदीप शर्मा का इकोनॉमी रेट भी आसमान को छूते हुए 9.75 (4 ओवर में 39 रन) हो गया। बात करें अगर इस मुकाबले की तो मोहम्मद शमी की पारी के दम पर बंगाल एक अच्छे टोटल तक पहुंचने में कामियाब रही और उन्होंने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

खबर लिखे जाने ये घातक गेंदबाज़ बंगाल के लिए 3 ओवर करते हुए महज़ 13 रन देकर एक विकेट चटका चुका है। फिलहाल ये मैच जीतने के लिए चंडीगढ़ को 12 बॉल पर 23 रनों की दरकार है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि बंगाल के गेंदबाज़ उन्हें रोक पाते हैं या नहीं।

Advertisement

Advertisement