Mohammed Siraj Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (ENG vs IND 2nd Test) बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने गज़ब बॉलिंग की और 7 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 1 विकेट चटकाया। उन्होंने अपनी रफ्तार से कहर बरपाते हुए इंग्लैंड के विस्फोटक बैटर जैक क्रॉली (Zak Crawley) का विकेट झटका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना इंग्लैंड की पहली इनिंग के 8वें ओवर में देखने को मिली। टीम इंडिया के लिए ये ओवर मोहम्मद सिराज करने आए थे जिन्होंने अपने शुरुआती 3 ओवर में सिर्फ तीन रन खर्चे थे। सिराज की गेंदबाज़ी देखकर ऐसा लग रहा था कि वो जल्द ही किसी इंग्लिश बैटर को पवेलियन भेजने वाले हैं और ऐसा ही उनके चौथे ओवर की पहली गेंद पर हुआ।
ये बॉल सिराज ने जैक क्रॉली को ऑफ साइड की तरफ शॉर्ट लेंथ पर डिलीवर की जिस पर इंग्लिश बैटर पंच करने की कोशिश में अपने बैट का बाहरी किनारा लगा बैठा। इसके बाद होना क्या था, ये गेंद सीधा विकेट के पीछे फर्स्ट स्लिप पर तैनात खिलाड़ी करुण नायर के हाथों में गई और इस तरह जैक क्रॉली 30 गेंदों पर 19 रन जोड़कर अपना विकेट खो बैठे। ये विकेट मिलने के बाद सिराज भी बेहद खुश नज़र आए और उन्होंने जोशिले अंदाज़ में जश्न मनाया। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
SIUUUUURAJ is here and he means business! #MohammedSiraj gets #ZakCrawley with raw pace and fire and he's absolutely pumped!
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 3, 2025
ENGIND 2nd TEST, Day 2 | LIVE NOW on JioHotstar https://t.co/hiGDPrqlbR pic.twitter.com/RKfBFkA9i9