Advertisement

CSK फैमिली है हमारी... धोनी ने ट्रॉफी अकेले उठाने से कर दिया मना; देखें दिल छूने वाला VIDEO

चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार (29 मई) को गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। सीएसके पांचवीं बार आईपीएल की चैंपियन बनी है।

Advertisement
CSK फैमिली है हमारी... धोनी ने ट्रॉफी अकेले उठाने से कर दिया मना; देखें दिल छूने वाला VIDEO
CSK फैमिली है हमारी... धोनी ने ट्रॉफी अकेले उठाने से कर दिया मना; देखें दिल छूने वाला VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 30, 2023 • 11:19 AM

चेन्नई सुपर किंग्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार (29 मई) को हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम को 5 विकेट से हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चैंपियन कैप्टन बने, हालांकि जब उन्हें ट्रॉफी कलेक्ट करने के लिए कहा गया तब उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया। दरअसल, माही अकेले ट्रॉफी नहीं उठाना चाहते थे। अब इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 30, 2023 • 11:19 AM

जी हां, एक बार फिर माही ने दिल जीता है। धोनी अक्सर यह कहते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स उनके दिल के काफी करीब है। वह सीएसके को एक टीम नहीं, बल्कि अपनी फैमिली मानते हैं और ऐसा उन्होंने एक बार फिर साबित किया। दरअसल, जब माही को कप्तान के तौर पर आईपीएल 2023 की ट्रॉफी क्लेक्ट करने के लिए बुलाया गया तब माही ने अकेले ट्रॉफी को उठाने से मना कर दिया। धोनी ने इशारा किया और फाइनल मैच के हीरो रविंद्र जडेजा और आईपीएल का अपना आखिरी मैच खेल रहे अंबाती रायडू को स्टेज पर बुलाया।

Trending

धोनी यहां भी साइड में खडे़ नज़र आए और उन्होंने अंबाती रायडू का सम्मान करते हुए उन्हें ट्रॉफी कलेक्ट करने का सम्मान दिया। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस का कहना है कि अगर धोनी की जगह कोई ओर कप्तान होता तो वह ऐसा नहीं करता और खुद ट्रॉफी क्लेक्ट करता, लेकिन माही अलग हैं और उन्होंने अपने खिलाड़ियों को सम्मान किया। बता दें कि अंबाती रायडू आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला कर चुके हैं। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस ने सुपर किंग्स के सामने फाइनल मुकाबले में 20 ओवर में 215 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि दूसरी इनिंग ठीक से शुरू होती उससे पहले ही बारिश ने खेल को बाधित किया और फिर बाद में सीएसके को 15 ओवर में 171 रन बनाने का लक्ष्य मिला। थाला धोनी की टीम से कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक नहीं जड़ सका, लेकिन सभी प्लेयर के मिले जुले योगदान के दम पर आखिरी गेंद पर सीएसके ने लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की। चेन्नई सुपर किंग्स अब मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी ऐसी टीम है जिसने पांच पर आईपीएल का टूर्नामेंट जीता है।

Advertisement

Advertisement