Advertisement

VIDEO: 'बॉल स्विंग नहीं हो रहा', क्या Rohit Sharma की वजह से फंस गए हैं Jasprit Bumrah?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच BGT 2024 का तीसरा टेस्ट मुकाबला ब्रिसबेन के द गाबा स्टेडिमय में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।

Advertisement
VIDEO: 'बॉल स्विंग नहीं हो रहा', क्या Rohit Sharma की वजह से फंस गए हैं Jasprit Bumrah?
VIDEO: 'बॉल स्विंग नहीं हो रहा', क्या Rohit Sharma की वजह से फंस गए हैं Jasprit Bumrah? (Jasprit Bumrah)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 14, 2024 • 09:46 AM

Jasprit Bumrah Video: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम को खूब परेशान करते हैं। नई गेंद से बुमराह और भी ज्यादा घातक हो जाते हैं और बॉल को लहराकर भी विकेट चटकाते हैं। हालांकि गाबा टेस्ट के दौरान ऐसा देखने को नहीं मिला। ब्रिसबेन के मैदान पर जब बुमराह नई बॉल से बॉलिंग करने आए तब वो स्विंग को खोजते ही रह गए, लेकिन उन्हें भरसक कोशिश के बाद भी बिल्कुल स्विंग नहीं मिली।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 14, 2024 • 09:46 AM

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का तीसरा टेस्ट मुकाबला शनिवार, 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडिमय में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। हालांकि ये फैसला बहुत अच्छा साबित नहीं हुआ और ब्लू आर्मी के बॉलर्स संघर्ष करते दिखे।

Trending

स्टार स्पोर्ट्स ने जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो अपने साथी खिलाड़ियों को स्विंग ना मिलने की बात बताते नज़र आए हैं। ये घटना ऑस्ट्रेलियाई इनिंग के 5वें ओवर में घटी। यहां बुमराह पहली बॉल डालने के बाद अपने टीम मेंबर्स को कहते हैं कि 'बॉल ऊपर लग रहा है।' इसके बाद वो पांचवीं बॉल डालने के बाद बेहद मायूस दिखते हैं और ये कहते हैं कि 'कहीं पर भी बॉल डाल लो, वो स्विंग नहीं हो रहा है।'

गौरतलब है कि टीम इंडिया के लिए ये टेंशन की बात है ऐसा इसलिए क्योंकि अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती विकेट जल्दी नहीं गिरा पाती तो ऐसे में उनका मिडिल ऑर्डर बेखौफ बैटिंग करते हुए रन बना सकता है। ऐसा होने पर भारतीय टीम के सामने एक बड़ा स्कोर होगा जिसका पीछा करते काफी मुश्किल हो सकती है। यही वजह है फैंस भी अब रोहित शर्मा के द्वारा गाबा में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनने के फैसले पर सवाल कर रहे हैं। फिलहाल ये जान लीजिए कि ब्रिसबेन में बारिश के कारण मैच रुका हुआ है और ऑस्ट्रेलिया 13.2 ओवर का सामना करके 28 रन स्कोरबोर्ड पर टांग चुका है।

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

Advertisement

Advertisement