Advertisement

सैनी ने पकड़ा शानदार कैच, बॉल लपकने के बाद 5 सेकंड तक नहीं हुए खड़े, देखें VIDEO

आईपीएल में मंगलवार (5 अप्रैल) को वानखेड़े के स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया था, जिसे आरसीबी की टीम ने 4 विकेट से जीत लिया है।

Advertisement
Cricket Image for सैनी ने पकड़ा शानदार कैच, बॉल लपकने के बाद 5 सेकंड तक नहीं हुए खड़े, देखें VIDEO
Cricket Image for सैनी ने पकड़ा शानदार कैच, बॉल लपकने के बाद 5 सेकंड तक नहीं हुए खड़े, देखें VIDEO (Watch Navdeep Saini Catch in IPL 2022)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 06, 2022 • 12:30 AM

Navdeep Saini Catch: आईपीएल में मंगलवार (5 अप्रैल) को वानखेड़े के स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया था, जिसे आरसीबी की टीम ने 4 विकेट से जीत लिया है। इस रोमांचक मैच के दौरान कई शानदार पल देखने को मिले जिन्होंने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। इसी बीच मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के फास्ट बॉलर नवदीप सैनी ने आरसीबी के बल्लेबाज़ रदरफोर्ड का एक शानदार कैच लपका था जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 06, 2022 • 12:30 AM

दरअसल ये कैच आरसीबी की पारी के 13वें ओवर में देखने को मिला। यह ओवर ट्रेंट बोल्ट करने आए थे। आरसीबी की टीम तब तक चार विकेट गंवा चुकी थी और अब टीम के बल्लेबाज़ पारी को रफ्तार देने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में रदरफोर्ड ने बोल्ट के ओवर की तीसरी बॉल को हवाई यात्रा पर भेजकर सिक्स बटोरना चाहा, लेकिन अपनी इस कोशिश में वह गेंद को मिस टाइम कर बैठे और बॉल उनके बल्ले के एज पर लगकर विकेटकीपर के ऊपर से पीछे की तरफ चली गई। 

Trending

बॉल को हवा में देख नवदीप सैनी ने शॉट थर्ड मैन की तरफ से दौड़ लगाई और बॉल पर अपनी नज़रे जमाते हुए डाइव मारक शानदार कैच लपका। इस कैच को पकड़ने के बाद यह तेज गेंदबाज़ थोड़ी देर तक मैदान से उठा ही नहीं और कैच को इन्जॉय करता नज़र आया। बता दें कि नवदीप के इस कैच की वज़ह से रदरफोर्ड की पारी सिर्फ 5 रनों पर ही सिमट गई। हालांकि इसके बावजूद वह राजस्थान की टीम यह मैच जीत नहीं सकी।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

मैच की बात करें तो आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जोस बटलर के 70 रनों के दम पर 170 रनों का टारगेट सेट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम एक समय काफी मुश्किलों में नज़र आ रही थी लेकिन मैच के अंतिम पलों में शाहबाज़ अहमद (45) और दिनेश कार्तिक (44) की आतिशी पारी के दम पर आरसीबी ने यह मैच जीत लिया।   

Advertisement

Advertisement