दिल्ली कैपटिल्स ने सनराइजर्स को गुरुवार(5 मई) की शाम 21 रनों से मैच हराकर सीज़न की अपनी 5वीं जीत दर्ज की है। लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी घटी, जो कि डीसी पर काफी भारी पड़ सकती थी। दरअसल सनराइजर्स की बल्लेबाज़ी के दौरान निकोलस पूरन ने एक जोरदार शॉट खेला था जो कि सीधा गेंदबाज़ खलील अहमद को जाकर लगा जिसके बाद खलील अहमद काफी दर्द में नज़र आए थे।
ये घटना सनराइजर्स की पारी के 13वें ओवर में देखने को मिली। खलील अहमद अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए थे। हैदराबाद के लिए निकोलस पूरन और एडेन मार्कराम की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। सनराइजर्स की टीम के ऊपर रनरेट का प्रेशर बढ़ता जा रहा था, ऐसे में निकोलस पूरन ने भी एडेन मार्कराम के साथ तेजी से बल्लेबाज़ी करने का मन बनाया।
इसी बीच खलील अहमद ने ओवर की चौथी गेंद निकोलस पूरन के खिलाफ लेंथ बॉल डिलीवर की, जिस पर पूरन ने कैरेबियाई पावर दिखाया और जोरजार स्ट्रेट शॉट खेला। निकोलस के बल्ले से निकला यह शॉट सीधा खलील अहमद की तरफ काफी तेजी से लौटा जिस वज़ह सें गेदबाज़ के पास उससे बचने का समय नहीं था। यह बॉल सीधा खलील के कंधे पर जाकर लगी जिसके बाद वह काफी दर्द में नज़र आए यही कारण था जिस वज़ह से मैच को थोड़ी देर के लिए रोका भी गया था।
— Ankit Jit Singh (@JitAnkit) May 5, 2022