ओबेड मैककॉय ने भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 6 विकेट हासिल करके विपक्षी टीम के बैटिंग लाइनअप को ताश के पत्ते की तरह उड़ा कर रख दिया। इस दौरान मैककॉय के साथी खिलाड़ियों ने भी गेंदबाज़ का भरपूर साथ निभाया और हर बार मौका बनने पर कैच पकड़ा। मैककॉय का एक-एक विकेट कैच के जरिए ही उनकी झोली में गिरा। इसी दौरान ओडियन स्मिथ ने भी मैककॉय के लिए एक कैच पकड़ा जिसके दौरान वह बाउंड्री पर धड़ाम से गिर भी पड़े लेकिन उन्होंने अंत तक कैच को हाथ से छटकने नहीं दिया।
जी हां, भले ही कैरेबियाई गेंदबाज़ ओडियन स्मिथ अपनी टीम के लिए गेंदबाज़ी के दौरान काफी महंगे साबित हुए और एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके, लेकिन जब फील्डिंग की बात आई तब उन्होंने एक के बाद एक तीन कैच पकड़े। ओडियन स्मिथ ने ओबेड मैककॉय के लिए बाउंड्री पर एक शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब फैंस काफी इन्जॉय कर रहे हैं।
दरअसल, यह घटना भारतीय टीम की पारी के 19वें ओवर की है। मैककॉय चार विकेट चटका चुके थे और अब उनका लक्ष्य विकेटों का पंजा खोलने पर था। अश्विन स्ट्राइक पर थे, गेंदबाज़ अपना आखिरी ओवर कर रहा था और सिर्फ तीन गेंद ही बची थी। ऐसे में मैककॉय ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद फेंकी जिस पर अश्विन बड़ा शॉट मारने गए। यह गेंद पॉइंट के फील्डर के ऊपर से सीधा बाउंड्री के पास गई जहां ओडियन स्मिथ को कप्तान निकोलस पूरन ने तैनात कर रखा था।
— GJ (@GJ56250035) August 2, 2022