क्रिकेट से जुड़े कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते हैं जिन्हें देखकर फैंस हैरान रह जाते हैं। इस लिस्ट में एक ओर वीडियो जुड़ चुका है। यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग टूर्नामेंट के चौथे मैच के दौरान सामने आया। दरअसल, मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) और होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) के बीच शुक्रवार (16 दिसंबर) को खेले जा रहे मुकाबले के दौरान 26 वर्षीय गेंदबाज़ पैट्रिक डूले (Patrick Dooley) ने अजीबोगरीब अंदाज में गेंद डिलीवर की जिसे देखकर सभी दंग रह गए।
यह घटना मेलबर्न स्टार्स की बैटिंग के दूसरे ओवर में घटी। पैट्रिक अपने कोटे का पहला ओवर करने आए थे। इसी दौरान उन्होंने गेंद डिलीवर करते हुए अपना खास अंदाज दिखाया। वह अपने हाथ लगातार घूमाकर गेंद फेंक रहे थे। पैट्रिक को देख ऐसा लग रहा था मानो वह एवेंजर्स के मशहूर करेक्टर डॉक्टर स्ट्रेंज की नकल कर रहे हैं।
Paddy Dooley's windmill! pic.twitter.com/waKtJY9oUK
— 7Cricket (@7Cricket) December 16, 2022
बता दें कि जहां एक तरफ पैट्रिक के बॉलिंग एक्शन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने मैच में कमाल की गेंदबाज़ी भी की। पैट्रिक ने अपने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने विस्फोटक बल्लेबाज़ मार्कस स्टोइनिस को शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा। स्टोइनिस महज़ 2 गेंद ही खेल सके।
Paddy Dooley has his first!! #BBL12 pic.twitter.com/Db29L84Spb
— KFC Big Bash League (@BBL) December 16, 2022