भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट में मेज़बान भारत ने काफी अच्छी बढ़त बना ली है। इस मैच की पहली इनिंग में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 109 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई थी, जिसके बाद अब भारतीय टीम मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतर चुकी है।
इस टेस्ट के दौरान श्रीलंकाई टीम की मुसीबतें काफी बढ़ती नज़र आ रही थी, जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के शॉट पर टीम के स्पिन गेंदबाज़ Praveen Jayawickrama फील्डिंग करते हुए चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। लेकिन इस लंकाई खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और कठिन समय में मैदान पर वापसी करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ हनुमा विहारी और विराट कोहली को आउट किया। यहीं कारण कि अब हर कोई प्रवीण के जज्बे की तारीफ करता नज़र आ रहा है और लोग उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
दरअसल भारतीय पारी के 7वें ओवर के दौरान प्रवीण फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बावजूद उन्होंने मैदान पर ना सिर्फ वापसी की बल्कि टीम के लिए अहम विकेट भी चटकाए। इस स्पिनर ने पहले 34वें ओवर की दूसरी बॉल पर हनुमा विहारी को अपने स्पिन के जाल में फंसाकर बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद इस बाएं हाथ गेंदबाज़ ने 36वें ओवर की चौथी बॉल पर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को भी LBW आउट किया। यहीं कारण है कि अब फैंस सोशल मीडिया पर विक्रमा की तारीफों में पुल बांधते नज़र आ रहे हैं।