यूएई टी20 ट्राई सीरीज (UAE T20I Tri-Series) का पहला मुकाबला बीते शुक्रवार, 29 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच शारजाह के मैदान पर खेला गया था जहां एक बेहद ही मज़ेदार नज़ारा देखने को मिला। गौरतलब है कि इस घटना के दौरान अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) हवा में बॉल को ढूंढ़ते रह गए और विपक्षी टीम पाकिस्तान को मुफ्त का चौका मिल गया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना पाकिस्तान की इनिंग के 17वें ओवर में घटी। ये ओवर अफगानिस्तान के लिए राशिद खान करने आए थे जिसकी पहली ही गेंद पर उन्होंने मोहम्मद हारिस को चमका दिया।
राशिद की इस गेंद पर हारिस घुटने पर बैठकर चौका जड़ना चाहथे थे, लेकिन यहां करामाती खान की गेंद पिच से टकराने के बाद ऐसी टर्न हुई कि पाकिस्तानी बल्लेबाज़ जमीन पर ही गिर गया और बैट से बॉल पर कोई संपर्क नहीं कर सका। इसके बाद ही मैदान पर असल कॉमेडी देखने को मिली।