Rahmanullah Gurbaz Six: अफगानी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने आईपीएल डेब्यू में छाप छोड़ी है। गुरबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहली के मैदान पर बहुत बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन महज 22 रन बनाकर उन्होंने अपनी काबिलियत का परिचय दे दिया है। गुरबाज ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। गुरबाज का छक्का इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन के खिलाफ आया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह अफगानी खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने उतरा था और उन्होंने पहले ही ओवर में सैम करन को एक मॉन्स्टर छ्क्का और एक चौका जड़ दिया। गुरबाज का छ्क्का ओवर की पांचवीं गेंद पर देखने को मिला। सैम करन ने यहां स्लोअर गेंद डिलीवर की थी। 124.2 kph की स्पीड से फेंकी गई गेंद को गुरबाज ने पढ़ लिया जिसके बाद वह बाहर निकले और छक्का जड़कर गेंद को 101 मीटर की दूरी तक पहुंच दिया।
Gurbaz smashed first 100 meter six in IPL 2022. pic.twitter.com/lqdF9M4yjj
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 1, 2023
बता दें कि गुरबाज 16 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए। नेथन एलिस ने पावरप्ले के पांचवें ओवर में क्लीन बोल्ड करके उनका विकेट हासिल किया। गुरबाज अच्छी लय में थे, अगर वह मैदान पर टिक जाते तो हो सकता था कि वह अपने डेब्यू आईपीएल मैच में अर्धशतक जड़ते लेकिन ऐसा हो ना सका। विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज को केकेआर ने 50 लाख रुपये में खरीदा था।