इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच के वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बीते गुरुवार (27 जुलाई) को केनिंग्सटन ओवल में खेला गया था जिसमें इंडियन टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला, लेकिन इसी बीच उन्होंने एक ऐसा कमाल कैच पकड़ा जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई। विराट ने यह कैच स्लिप पर रविंद्र जडेजा की गेंद पर पकड़ा था जिस वजह से जडेजा भी कोहली से खूब खुश नजर आए, लेकिन मैच के बाद जडेजा ने कोहली की तारीफ करते हुए अपने बाकी साथी खिलाड़ियों को ट्रोल कर दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव बातचीत करते नजर आए हैं। इसी बीच जडेजा कोहली के कैच की तारीफ करते हैं। यहां जडेजा ने अपने साथी खिलाड़ियों को ट्रोल भी किया। जडेजा ने कहा, 'अच्छा लगता है। मैं हर बार लोगों की बॉलिंग पर कैच पकड़ता हूं, लेकिन मेरी बॉलिंग पर किसी ने इतना अच्छा कैच पकड़ा नहीं। लेकिन विराट ने बहुत अच्छा कैच किया। वह काफी लो और शार्प कैच था।'
From hunting in pairs with the ball to summing up @imVkohli's one-handed grab
— BCCI (@BCCI) July 28, 2023
Presenting Bowling Brilliance from Barbados ft. @imjadeja & @imkuldeep18 - By @ameyatilak
Full Interview #TeamIndia | #WIvIND https://t.co/ND2EZ2Lbzz pic.twitter.com/lZbTCq5kV1
रविंद्र जडेजा के बयान से यह साफ था कि वह जिस तरह से साथी गेंदबाजों को अपनी फील्डिंग के दम पर सपोर्ट करते हैं, वैसा सपोर्ट उन्हें अपनी गेंदबाजी पर दूसरे खिलाड़ियों से नहीं मिल पाता। हालांकि इन सब के बावजूद जडेजा इंडिया के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। इस मुकाबले में भी जडेजा ने 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं बात करें अगर कुलदीप यादव की तो उन्होंने 3 ओवर में महज 6 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये।
What a catch by Virat Kohli.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 27, 2023
- The GOAT in ODI.pic.twitter.com/ckq8PIpflS