भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का आगाज 6 अक्टबूर(गुरुवार) से होगा जिसके लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में 28 वर्षीय तेज गेंदबाज़ मुकेश कुमार को भी शामिल किया गया है जिस वज़ह से युवा गेंदबाज़ काफी खुश है। अब मुकेश कुमार का एक मजे़दार वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ 'बिनोद स्टाइल' में जश्न मनाते नज़र आ रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में सरफराज खान मुकेश कुमार से मज़ेदार अंदाज में कहते हैं, 'ए बिनोद पता हैं ना तुम्हारा इंडियन टीम में सेलेक्शन हो गया है।' मुकेश 'बिनोद स्टाइल' में जवाब देते हुए कहते हैं, 'जी भईया।' इसके बाद पूरी रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम अपने साथी खिलाड़ी के सेलेक्शन पर चियर करती कैमरे में कैद हो जाती है।
बता दें कि मुकेश कुमार ने रेड बॉल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। उनके नाम 31 फर्स्ट क्लास गेम में 113 विकेट दर्ज हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में वह अब तक 17 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी 5.25 का रहा है जो कि काफी बेहतरीन है। हाल ही में इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच खेले गए अनौपचारिक टेस्ट मैच में उन्होंने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया था। गौरतलब है कि मुकेश कुमार के अलावा वनडे टीम में रजत पाटिदार का भी सेलेक्शन किया गया है।
Celebration of Rest of India members for selecting Mukesh Kumar in the Indian ODI team. pic.twitter.com/jzedbYyMRV
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2022