Rishabh Pant की बॉलिंग देखी क्या? स्पिन और पेस दोनों बॉलिंग कर रहा है विकेटकीपर बल्लेबाज़; देखें VIDEO
ऋषभ पंत नेट्स में बॉलिंग करते नज़र आए हैं। उन्होंने DPL 2024 के मुकाबले के दौरान भी बॉलिंग की थी। इस बार वो पेस बॉलिंग भी करते दिखे।
Rishabh Pant Bowling Video: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की 20 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी होने वाली है। वो बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम में चुने गए हैं। इसी बीच ऋषभ का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो कि फैंस का दिन बना देगा।
दरअसल, ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ अब बॉलिंग करता दिखा है। सोशल मीडिया पर पंत की बॉलिंग का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सरफराज खान को नेट्स में स्पिन बॉलिंग करते नज़र आए। इतना ही नहीं, पंत ने यहां भी विविधता दिखाई और एक वीडियो में तो वो पेस बॉलिंग करते कैमरे में कैद हुए।
Trending
आपको बता दें कि बीते कुछ समय में ये पहली घटना नहीं है जब पंत पर बॉलिंग का भूत चढ़ा दिखा हो। इससे पहले भी पंत दिल्ली प्रीमियर लीग के मुकाबले के दौरान ऐसा करते नज़र आए थे। सिर्फ पंत ही नहीं, बीते समय में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, और रिंकू सिंह जैसे कई खिलाड़ियों ने मैदान पर बॉलिंग की है।
Rishabh Pant bowling to Sarfaraz Khan.pic.twitter.com/ByLcEV0A9z
— Don Cricket (@doncricket_) September 11, 2024
बात करें अगर ऋषभ पंत की तो ये 26 वर्षीय विकेटकीपर बैटर भारत के लिए अब तक 33 टेस्ट, 31 वनडे और 76 टी20 मैच खेल चुका है। साल 2022 के अंत में पंत का भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ था जिससे उभरने के बाद अब पंत बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में वापसी करेंगे। उन्होंने आखिरी टेस्ट साल 2022 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था।
Rishabh pant right arm fast bowler. pic.twitter.com/bkomjraddJ
— Star Boy (@Star_boy_55) September 12, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।