Rishabh Pant Injured: टीम इंडिया 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए दुबई पहुंच चुकी है। इसी बीच भारतीय टीम के खेमे से जुड़ी एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) प्रैक्टिस के दौरान बुरी तरह चोटिल गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार 16 फरवरी को टीम इंडिया दुबई में आईसीसी अकैडमी में प्रैक्टिस कर रही थी जिसके दौरान ऋषभ पंत को बाएं घुटने पर चोट लगी। दरअसल, वो प्रैक्टिस सेशल के दौरान नेट के ठीक बगल में खड़े थे जहां हार्दिक पांड्या बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इसी बीच हार्दिक का एक शॉट सीधा पंत के बाए घुटने पर जाकर लगा जिसके बाद वो पूरी तरह दर्द में थे।
सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो बुरी तरह दर्द से तड़पते हुए जमीन पर लेटे दिख रहे हैं। इस वीडियो में मैडिकल टीम उनकी मदद करती दिख रही है। उन्हें दर्द से राहत देने के लिए आइस पैक भी लगाया गया। हालांकि राहत की बात ये है कि ऋषभ थोड़ी देर बाद अपने पैरों पर खड़े हो गए तो लंगड़ाकर चलते हुए दिखे। गौरतलब है कि जैसे ही ऋषभ को ये चोट लगी, तुरंत ही हार्दिक पांड्या उनकी खबर लेने पहुंचे।
Rishabh Pant got hit on his knees
— Nikhil (@TheCric8Boy) February 16, 2025
- hope this is not serious pic.twitter.com/Nz4e93Jf1b