Rishabh Pant Video: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs SA 2nd Test) गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां शुभमन गिल (Shubman Gill) की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। गौरतलब है कि वो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाद देश के ऐसे सिर्फ दूसरे विकेटकीपर खिलाड़ी हैं, जो कि टेस्ट टीम को लीड कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने गुवाहाटी टेस्ट में अपनी विकेटकीपिंग से भी महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा साउथ अफ्रीका की इनिंग के 121वें ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर रविंद्र जडेजा करने आए थे जिन्होंने ओवर का तीसरा गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर डालकर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ काइन वेरिन को फंसाया।
जान लें कि यहां काइल वेरिन गेंद को आगे बढ़कर खेलना चाहते थे, लेकिन ऐसा करने की कोशिश में वो गलती कर बैठे और उनसे बॉल मिस हो गई। इसके बाद होना क्या था, विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने चीते जैसी तेजी दिखाई और बॉल को सेकंड में कलेक्ट करके बल्लेबाज़ को आउट करते हुए स्टंप्स उड़ा दिए। महेंद्र सिंह धोनी भी विकेट के पीछे ऐसी ही बिजली सी दिखाते थे, यही वज़ह है ऋषभ पंत को देखकर भारतीय फैंस को माही की याद आ गई है।