Prime Ministers XI vs India: भारतीय टीम रविवार, 1 नवंबर को कैनबरा के मनुका ओवल ग्राउंड पर प्राइम मिनिस्टर XI के साथ वार्मअप मैच खेल रही है जहां से एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है। दरअसल, इस वायरल वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने जूनियर विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मस्ती-मस्ती में गलती करने पर मुक्का मारते नज़र आए हैं।
रोहित शर्मा अपने जूनियर खिलाड़ियों के साथ बड़े भाई जैसा व्यवहार रखते हैं यही वज़ह है वो अक्सर ही उनके साथ मैदान पर खूब मस्ती भी करते हैं। रोहित उन पर गुस्सा करने से भी नहीं कतराते और ऐसा ही यहां पर देखने को मिला है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हर्षित राणा की बॉल पर विकेटकीपिंग करते हुए सरफराज खान एक आसान कैच टपका देते हैं।
इस दौरान रोहित शर्मा स्लिप पर फील्डिंग कर रहे होते हैं और सरफराज से ऐसी गलती देख थोड़ा भड़क जाते हैं। ऐसे में वो विकेटकीपर के पास जाते हैं और एक धीमा सा मुक्का उनकी पीठ पर मारकर अपना गुस्सा जाहिर करते हैं। इस दौरान सरफराज भी अपनी गलती से वाकिफ होते हैं और जिस वजह से धीमे-धीमे मुस्कुराते नज़र आते हैं। ये एक वार्मअप मैच था, इसलिए इस ड्रॉप कैच का टीम पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता।
Rohit Sharma having fun time with Sarfaraz Khan (wicketkeeper)#INDvPMXI#Jayshah#ChampionsTrophy2025#MaharashtraCMpic.twitter.com/FsJ8YKZ2Q7
— Amit (@amit25joshi) December 1, 2024