Advertisement

सरफराज पर भड़के Rohit Sharma... लाइव मैच में दे मारा मुक्का; देखें VIDEO

रोहित शर्मा ने सरफराज खान को लाइव मैच के दौरान पीठ पर मुक्का मारा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। ये घटना भारत और प्राइम मिनिस्टर XI के वार्मअप मुकाबले के दौरान घटी।

Advertisement
सरफराज पर भड़के Rohit Sharma... लाइव मैच में दे मारा मुक्का; देखें VIDEO
सरफराज पर भड़के Rohit Sharma... लाइव मैच में दे मारा मुक्का; देखें VIDEO (Rohit Sharma And Sarfaraz Khan)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 01, 2024 • 04:06 PM

Prime Ministers XI vs India: भारतीय टीम रविवार, 1 नवंबर को कैनबरा के मनुका ओवल ग्राउंड पर प्राइम मिनिस्टर XI के साथ वार्मअप मैच खेल रही है जहां से एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है। दरअसल, इस वायरल वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने जूनियर विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मस्ती-मस्ती में गलती करने पर मुक्का मारते नज़र आए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 01, 2024 • 04:06 PM

रोहित शर्मा अपने जूनियर खिलाड़ियों के साथ बड़े भाई जैसा व्यवहार रखते हैं यही वज़ह है वो अक्सर ही उनके साथ मैदान पर खूब मस्ती भी करते हैं। रोहित उन पर गुस्सा करने से भी नहीं कतराते और ऐसा ही यहां पर देखने को मिला है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हर्षित राणा की बॉल पर विकेटकीपिंग करते हुए सरफराज खान एक आसान कैच टपका देते हैं।

Trending

इस दौरान रोहित शर्मा स्लिप पर फील्डिंग कर रहे होते हैं और सरफराज से ऐसी गलती देख थोड़ा भड़क जाते हैं। ऐसे में वो विकेटकीपर के पास जाते हैं और एक धीमा सा मुक्का उनकी पीठ पर मारकर अपना गुस्सा जाहिर करते हैं। इस दौरान सरफराज भी अपनी गलती से वाकिफ होते हैं और जिस वजह से धीमे-धीमे मुस्कुराते नज़र आते हैं। ये एक वार्मअप मैच था, इसलिए इस ड्रॉप कैच का टीम पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस वॉर्मअप मुकाबले की तो यहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद प्राइम मिनिस्टर XI ने सलामी बल्लेबाज़ सैम कोनस्टास की 97 बॉल पर 107 रनों की पारी के दम पर 240 रन बनाए। इस दौरान टीम इंडिया के लिए हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं उनके अलावा आकाशदीप ने 2 विकेट और मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट झटका। यहां से अब ये मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को 46 ओवर (बारिश के कारण ओवर कम हुए हैं) में 240 रन बनाने हैं।

Advertisement

Advertisement