Rohit Sharma Drop Catch Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया का पहला मैच और अक्षर पटेल (Axar Patel) हैट्रिक लेने के बेहद करीब थे। बापू ने बांग्लादेश की इनिंग के 9वें ओवर की चौथी बॉल पर जेकर अली (Jaker Ali) को फंसा लिया था, जिसके बाद बॉल उनके बैट का किनारा लेकर सीधा स्लिप पर खड़े कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गोद में जा रही थी। हालांकि इसके बाद जो हुआ, रोहित खुद को ही माफ नहीं कर पाए और अक्षर के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए।
दरअसल, ये पूरी घटना चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में घटी जो कि भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार, 20 फरवरी को दुंबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कैप्टन रोहित शर्मा ने बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को 9वें ओवर में अटैक पर लगाया था जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली ही तीन बॉल एक के बाद एक दो विकेट चटका डाले।
अब अक्षर के पास एक और बॉल पर विकेट चटकाकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी पहली हैट्रिक हासिल करने का सुनहरा मौका था जिसके वो काफी करीब भी पहुंच गए। अक्षर के ओवर की चौथी बॉल जेकर अली को चकमा देकर उनके बैट का किनारा लेकर सीधा फर्स्ट स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा के पास गई थी, लेकिन यहां रोहित बहुत बड़ी गलती कर बैठे। जी हां, उन्होंने हाथों में आया एक बहुत ही ज्यादा आसान कैच टपका दिया, जिसके बाद वो खुद पर ही आग बबूला हो गए। रोहित का रिएक्शन देखने लायक था।
A Drop Catch by Rohit Sharma denies Axar Patel a hat-trick!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 20, 2025
Live #ChampionsTrophy Score @ https://t.co/vhAXFhQyRf pic.twitter.com/IEviGwjyPG