IND vs ENG 5th Test: इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) धर्मशाला टेस्ट में एक युवा इंडियन टेस्ट टीम को लीड कर रहे हैं। यही वजह है अब सोशल मीडिया पर हिटमैन का एक मज़ेदार वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो किसी गुरु या कहें टीचर की तरफ अपने जूनियर खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को ज्ञान देते नजर आए।
दरअसल, ये घटना इंग्लिश इनिंग के 39वें ओवर के बाद घटी। यहां रोहित सरफराज खान को शॉर्ट लेग और यशस्वी जायसवाल को स्लिप पर कहां फील्डिंग करनी चाहिए ये कहकर नहीं बल्कि खुद उनके पास जाकर उन्हें पॉजिशन पर खड़ा करके समझाते नजर आए।
आपको बता दें कि क्रिकेट मैच के दौरान जब भी किसी कैप्टन को अपनी फील्डिंग बदलनी होती है तो वो सिर्फ साथी खिलाड़ी को आवाज लगाकर उन्हें अपनी पॉजिशन बदलने को कहते हैं, लेकिन यहां हिटमैन ने खुद युवा खिलाड़ियों के पास जाकर उन्हें ये समझाना जरूरी समझा कि वो उन्हें किस जगह पर खड़ा होकर फील्डिंग करनी चाहिए। यही वजह है अब हर कोई हिटमैन का ये वीडियो खूब पसंद कर रहा है। यही वजह है ये वीडियो पर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma's way of setting the field pic.twitter.com/WlBIbfTWIz
— (@ThePull_Shot) March 7, 2024