WATCH रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक का स्लिप में लपका एक साथ से हैरत भरा कैच !
भारतीय गेंदबाजों ने अपने पहले दिन-रात टेस्ट मैच के पहले सत्र का खेल पूरी तरह से अपने नाम किया। बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को चायकाल
भारतीय गेंदबाजों ने अपने पहले दिन-रात टेस्ट मैच के पहले सत्र का खेल पूरी तरह से अपने नाम किया। बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को चायकाल तक भारत ने बांग्लादेश के छह विकेट महज 73 रनों पर ही टपका दिए।
पहले सत्र का खेल खत्म होने तक नइम हसन विकेट पर हैं लेकिन उन्होंने खाता नहीं खोला है। लिटन दास को मोहम्मद शमी की गेंद हेलमेट पर लगी। इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और दास को बाहर ले गए और इसी के साथ पहले सत्र की समाप्ति की घोषणा कर दी गई। लिटन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Trending
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। गुलाबी गेंद से पहली बार खेल रहे बांग्लादेशी बल्लेबाज अतिरिक्त स्विंग के सामने पैर चला नहीं पाए।
लंच से पहले रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के मोमिनुल हक का स्लिप में एक असाधारण कैच लेकर हर किसी को चकित कर दिया। रोहित शर्मा ने मोमिनुल हक का कैच उमेश यादव की गेंद पर एक हाथ से स्लिप में लपका। देखिए
What a catch by #Rohit #hitman
— Nandha Kumar (@Nanthakumarrnk) November 22, 2019
IND vs BAN 2019, 2nd Test, Day 1: Mominul Haque Wicket https://t.co/Bal3tClEE4 via @bcci