Vaibhav Suryavanshi And MS Dhoni Video: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के यंग बैटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) महज़ 14 साल की उम्र में अपना आईपीएल डेब्यू करने के बाद सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच अब वैभव का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो कि फैंस का दिल जीत रहा है। इस वीडियो में वैभव टीम इंडिया के पूर्व और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का सम्मान करते नज़र आए हैं।
दरअसल, ये वीडियो आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबला का है जो कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। गौरतलब है कि ये मैच राजस्थान रॉयल्स ने 6 रनों से जीतकर अपने नाम किया था जिसके बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे तब वैभव सूर्यवंशी ने महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूते हुए उनका आशीर्वाद लिया। आप ये प्यारा वीडियो नीचे देख सकते हो।
Vaibhav Suryanshi Touches MS Dhoni's feet
— THaLa (@7_MSDthala) April 21, 2025
That's the level of respect MS Dhoni has earned pic.twitter.com/l8UXSOL0no
बात करें अगर वैभव के आईपीएल डेब्यू की तो उन्हें ये मौका लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में मिला। इस मैच में 14 वर्षीय वैभव ने 20 बॉल पर 34 रनों की पारी खेली और इसी के साथ वो कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम कर गए। दरअसल, वैभव अब आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं उन्होंने आईपीएल में सबसे कम उम्र में चौका और छक्का जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा वो आईपीएल डेब्यू के दौरान पहली ही गेंद पर छक्का मारने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। यही वज़ह है बीते समय में उनकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई है।