भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच मेहमानों ने 9 रनों से जीतकर अपने नाम किया है। इस मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए वह खुश नज़र नहीं आए। दरअसल, संजू का मानना है कि इस मैच में उन्होंने दो शॉट कम लगाए जिस वज़ह से टीम मैच जीत नहीं सकी।
संजू सैमसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं विकेट में समय गुजारना पसंद करता हूं और इंडियन जर्सी में यह ओर भी स्पेशल हो जाता है। मगर जब हम खेलते हैं तो मैच जीताने के लिए खेलते हैं, लेकिन आज थोड़ा सा रह गया। दो शॉट रह गए, अगली बार से मैं बेहतर करना चाहूंगा।'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने रन चेज़ के दौरान टीम की रणनीति क्या थी उसका भी खुलासा किया। वह बोले, 'शम्सी महंगे जा रहे थे और हमारा प्लान उन्हें टारगेट करने का था। उनका एक ओवर अंत में रह गया था। मुझे लगा कि अगर अंतिम ओवर में 24 रन भी बचे होंगे तो भी मैं 4 छक्के मार सकता हूं। यही हमारा प्लान था। मुझे खुद पर भरोसा था।'