Sarfaraz Khan got angry on Yashasvi Jaiswal : भारतीय टीम ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट (IND vs ENG 3rd Test) में 434 रनों के बड़े अंतर से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। तीसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने धमाकेदार पारियां खेली और मेजबान टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। जहां यशस्वी ने दूसरी इनिंग में दोहरा शतक ठोका, वहीं सरफराज ने दोनों ही पारियों में तूफानी अर्धशतक ठोककर भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। हालांकि इसी बीच मैदान पर ऐसी घटना भी घटी कि सरफराज साथी खिलाड़ी यशस्वी पर भड़क उठे।
दरअसल, ये घटना भारतीय टीम की दूसरी इनिंग के दौरान घटी। सरफराज ने रेहान अहमद की गेंद पर शॉट खेलकर रन लेने के लिए दौड़ लगा दी थी। वो एक रन पूरा कर चुके थे और फिर दूसरे रन के लिए भी दौड़ पड़े। ये साफ था कि सरफराज दो रन चाहते थे, लेकिन दूसरी तरफ से यशस्वी ने उनका साथ नहीं दिया।
— IndiaCricket (@IndiaCrick18158) February 18, 2024
ये भी पढ़ें: धोखा नहीं देगा सरफराज... नहीं होता यकीन तो देख लो ये VIDEO