Advertisement
Advertisement
Advertisement

CPL में 21 साल के बल्लेबाज़ ने मारा महामॉन्स्टर छक्का, 124 मीटर दूर स्टेडियम की छत पर गिरी गेंद; देखें VIDEO

21 साल के बल्लेबाज़ ने CPL 2024 के 19वें मुकाबले में गुडाकेश मोती को 124 मीटर का मॉन्स्टर छक्का मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
CPL में 21 साल के बल्लेबाज़ ने मारा महामॉन्स्टर छक्का, 124 मीटर दूर स्टेडियम की छत पर गिरी गेंद; देख
CPL में 21 साल के बल्लेबाज़ ने मारा महामॉन्स्टर छक्का, 124 मीटर दूर स्टेडियम की छत पर गिरी गेंद; देख ( Shaqkere Parris 124 M Six)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 19, 2024 • 11:44 AM

Shaqkere Parris 124 M Six : कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) का 19वां मुकाबला गुरुवार, 19 सितंबर को अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) और त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के बीच खेला गया था जिसके दौरान 21 साल के कैरेबियाई बल्लेबाज़ शककेरे डेलेनो पैरिस (Shaqkere Parris) ने एक महामॉन्स्टर छक्का मारा। पैरिस का ये छक्का 124 मीटर दूर स्टेडियम की छत पर जाकर गिरा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 19, 2024 • 11:44 AM

ये घटना त्रिनबागो नाइट राइडर्स की इनिंग के तीसरे ही ओवर में देखने को मिली। डेलेनो पैरिस अपनी इनिंग की छठी ही बॉल खेल रहे थे ऐसे में उन्होंने गुडाकेश मोती को बड़ा शॉट मारने का फैसला किया। गुडाकेश मोती ने अपने ओवर की पांचवीं बॉल उनके जोन में डिलीवर कर दी जिसका युवा बल्लेबाज़ ने पूरा फायदा उठाया।

Trending

उन्होंने जोरदार अंदाज में बल्ला घुमाया और मिड विकेट और लॉन्ग ऑन के बीच गेंद को उड़ाकर लगभग स्टेडियम के बाहर ही भेज दिया। ये 124 मीटर का बहुत बड़ा छक्का था जो कि सीधा स्टेडियम की छत पर गया। ये छक्का देखकर गेंदबाज़ गुडाकेश मोती के भी होश उड़ गए, यही वजह है फैंस को ये भी वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि शककेरे डेलेनो पैरिस ने इस मैच में 29 बॉल पर 29 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस दौरान दो चौके और दो छक्के लगाए। बात करें अगर मैच की तो अमेजन वारियर्स ने रोमारियो शेफर्ड की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 148 रन जोड़े थे, जिसके जवाब में त्रिनबागो की टीम ने 19.2 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके 5 विकेट से जीत हासिल की।

Advertisement

Advertisement