Shardul Thakur Catch: भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है जहां बीते शनिवार, 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर ने MCA स्टेडियम में मुंबई को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि जहां एक तरफ मुंबई को यहां हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ शार्दुल ठाकुर ने अपनी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों से ही धमाल मचाते हुए फैंस का दिल जीता। शार्दुल ने एक कमाल का कैच भी पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
शार्दुल का ये शानदार कैच जम्मू-कश्मीर की दूसरी इनिंग के 42वें ओवर में देखने को मिला। मुंबई के लिए ये ओवर शम्स मुलानी करने आए थे जिनकी पांचवीं गेंद पर विपक्षी कप्तान पारस डोगरा ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश में बॉल को मिस टाइम किया। इसके बाद होना क्या था, गेंद हवा में थी जिसे देखकर शार्दुल ठाकुर ने कवर की दिशा में पीछे की तरफ दौड़ लगाई और तेजी से भागते हुए एक गज़ब का कैच पकड़ा। इस दौरान वो जमीन पर भी गिरे, हालांकि उन्होंने गेंद को अपने हाथ से छूटने नहीं दिया। यही वजह है फैंस को ये कैच काफी पसंद आ रहा है।
Fantastic grab!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 25, 2025
Shardul Thakur pulls off a brilliant catch running backwards to dismiss J & K captain Paras Dogra. #RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard https://t.co/oYXDhqotjO pic.twitter.com/e8gwB29gjV
ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में जहां एक तरफ मुंबई के बल्लेबाज़ संघर्ष करते नज़र आए, वहीं दूसरी तरफ शार्दुल ने मुंबई के लिए पहली इनिंग में 57 बॉल पर 51 रन और दूसरी इनिंग में 135 इनिंग में 119 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने मुंबई के लिए जम्मू-कश्मीर की पहली इनिंग में 15.3 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए।