Shardul Thakur And Jasprit Bumrah Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (ENG vs IND 3rd Test) गुरुवार, 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जाना है जिसके लिए टीम इंडिया ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर तैयारी की। गौरतलब है कि इसी बीच एक बेहद ही मज़ेदार घटना घटी जिसके दौरान हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अपने साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पैर छूते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, BCCI ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इन दोनों ही खिलाड़ियों का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो लॉर्ड्स के मैदान पर अभ्यास करते हुए एक दूसरे से मस्ती करते दिखे। यहां सबसे पहले शार्दुल ठाकुर जसप्रीत बुमराह के पैर छूते नज़र आए और फिर बुमराह ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'लॉर्ड, देखो लॉर्ड्स लॉर्ड लॉर्ड्स लॉर्ड।' इसके जवाब में शार्दुल बोलते हैं, 'तभी जसप्रीत बुमराह के पैर पड़ने पड़े।'
बता दें कि शार्दुल ठाकुर को प्यार से लॉर्ड शार्दुल कहकर पुकारा जाता है जिस वज़ह से यहां बुमराह भी उन्हें लॉर्ड बोल रहे हैं। आप ये मज़ेदार वीडियो नीचे देख सकते हो।
The world's No.1 Test bowler is back at the @HomeOfCricket, and mind you, he knows his stats really well #TeamIndia #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/j7ToBp4bUW
— BCCI (@BCCI) July 9, 2025