Advertisement

Sherfane Rutherford की हो गई मौज... बांग्लादेश ने मुफ्त का चौका देकर पूरी करा दी मेडन सेंचुरी; देखें VIDEO

WI vs BAN 1st ODI: शेरफेन रदरफोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले ODI मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। ये उनका पहला इंटरनेशनल शतक भी है।

Advertisement
Sherfane Rutherford की हो गई मौज... बांग्लादेश ने मुफ्त का चौका देकर पूरी करा दी मेडन सेंचुरी; देखें
Sherfane Rutherford की हो गई मौज... बांग्लादेश ने मुफ्त का चौका देकर पूरी करा दी मेडन सेंचुरी; देखें (Sherfane Rutherford Century)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 09, 2024 • 11:14 AM

Sherfane Rutherford Century: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (WI vs BAN ODI) के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 8 दिसंबर को वार्नर पार्क सेंट किट्स में खेला गया था जहां कैरेबियाई बल्लेबाज़ शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) ने शानदार शतकीय पारी खेली। इस मैच में उन्होंने 80 बॉल पर 7 चौके और 8 छक्के ठोकते हुए 113 रन बनाए जिसके दौरान उन्हें बांग्लादेशी टीम से मुफ्त का चौका भी मिला।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 09, 2024 • 11:14 AM

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना वेस्टइंडीज की इनिंग के 47वें ओवर में घटी। बांग्लादेश के लिए ये ओवर सौम्या सरकार कर रहे थे, वहीं उनके सामने शेरफेन रदरफोर्ड खड़े थे जो कि 95 रन पर पहुंच गए थे। यहां सौम्या सरकार ने पहली बॉल लेग स्टंप पर डाली, जिसे रदरफोर्ड ने टहलाकर दो रन चुराने के लिए दौड़ लगाई।

Trending

रदरफोर्ड ने ये दो रन भी पूरे किये और इसी बीच बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने उन्हें मुफ्त का चौका भी दे दिया। दरअसल, यहां हुआ ये कि एक बांग्लादेशी फील्डर ने बॉल पकड़कर रदरफोर्ड को रन आउट करने के लिए स्टंप का टारगेट किया था। लेकिन ये थ्रो इतना खराब था कि वो स्टंप को मिस करता हुआ सीधा बाउंड्री के बाहर ही चला गया। कोई भी खिलाड़ी ये बॉल नहीं पकड़ पाया जिस वजह से जहां रदरफोर्ड को सिर्फ दो रन मिलने चाहिए थे, उन्हें पूरे 6 रन मिल गए। इस तरह उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में मेडन सेंचुरी भी पूरी हो गई। यही वजह है ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से जीता मैच

बात करें अगर इस मुकाबले तो वार्नर पार्क में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने कप्तान मेहदी हसन मिराज (74), तंजीद हसन (60),  महमूदुल्लाह रियाद (50) और जेकर अली (48) की शानदार पारियों के दम पर 50 ओवर में 294 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में वेस्टइंडीज के लिए शेरफेन रदरफोर्ड ने 80 बॉल पर 113 रन बनाकर शतकीय पारी खेली और उनके अलावा शाई होप ने 86 रन और जस्टिन ग्रीव्स ने 41 रन बनाए। इन पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने आसानी  से टारगेट हासिल कर लिया और 47.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाकर जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने बांग्लादेश पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisement

Advertisement