Shreyas Iyer Video: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने बीते रविवार, 2 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 19 ओवर में 204 रनों का लक्ष्य हासिल करके 5 विकेट से धूल चटाई और टूर्नामेंट के फाइनल में अपना टिकट पक्का कर लिया। गौरतलब है कि ये रोमांचक मुकाबला भले ही पंजाब किंग्स की टीम ने जीता, लेकिन इसके बावजूद PBKS के कैप्टन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मैच के बाद अपने ही साथी खिलाड़ी शशांक सिंह (Shashank Singh) पर काफी बुरी तरह गुस्सा करते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि क्वालीफायर-2 जीतने के बाद श्रेयस अय्यर सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हैं, लेकिन इसी बीच जैसे ही शशांक सिंह उनके सामने आते हैं वो उन पर बुरी तरह भड़क जाते हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रेयस अपने साथी खिलाड़ी शशांक सिंह पर एक तरफ बुरी तरह भड़कते हैं और दूसरी तरफ उनसे हाथ भी नहीं मिलाते हैं। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
Shreyas Iyer saying Muh mat lagna mere
— Pan India Review (@PanIndiaReview) June 1, 2025
He is still angry with Shashank #MIvsPBKS #ShreyasIyer #HardikPandyapic.twitter.com/MYeKDfgc8E