Shreyas Iyer Video: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। KKR सीजन में अब तक 4 मैच खेल चुकी है और तीन जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर मौजूद है। इसी बीच केकेआर के खेमे से जुड़ा एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कप्तान श्रेयस अय्यर टीम के दिग्गज ऑलराउंडर सुनील नारायण (Sunil Narine) की नकल करते नज़र आए हैं।
वायरल वीडियो में केकेआर की टीम को प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है। इसी बीच श्रेयस अय्यर बॉलिंग करते दिखे। यहां वो सुनील नारायण के एक्शन की नकल करते हुए गेंदबाज़ी कर रहे हैं। उन्हें नारायण की तरह बॉल को छिपाकर फेंकते हुए देखा जा सकता है यही वजह है फैंस को ये मज़ेदार वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
No Prizes for guessing whose action is Shreyas Iyer trying to imitate?pic.twitter.com/teDlNgoAN6
— KKR Vibe (@KnightsVibe) April 9, 2024
ये भी पढ़ें: RR Vs GT Dream11 Prediction, IPL 2024: ऐसे चुने अपनी Fantasy Team