Advertisement

Rohit Sharma की कॉपी निकले शुभमन गिल! टॉस के समय दिमाग की बत्ती हो गई गुल; देखें VIDEO

चेपॉक में टॉस के समय शुभमन गिल के साथ मज़ेदार वाक्या हुआ और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
Rohit Sharma की कॉपी निकले शुभमन गिल! टॉस के समय दिमाग की बत्ती हो गई गुल; देखें VIDEO
Rohit Sharma की कॉपी निकले शुभमन गिल! टॉस के समय दिमाग की बत्ती हो गई गुल; देखें VIDEO (Shubman Gill)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 27, 2024 • 12:03 PM

बीते मंगलवार चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सातवां मुकाबला खेला गया। इस मैच में खूब चौके-छक्के लगे और इसी बीच मैदान पर ऐसी घटना भी घटी जिसके दौरान क्रिकेट फैंस को शुभमन गिल (Shubman Gill) की वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की याद आ गई।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 27, 2024 • 12:03 PM

गिल का हुआ ब्रेन फेड

Trending

चेपॉक के मैदान पर दो युवा कप्तान टॉस के लिए आए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और गुजरात टाइटंस के नए कप्तान शुभमन गिल। इसी बीच मज़ेदार घटना घटी।

दरअसल, जब टॉस के लिए सिक्का उछाला गया तो वो गुजरात टाइटंस के हक में गिरा। ऐसे में शुभमन गिल से ये पूछा गया कि वो क्या करना चाहते हैं, बैटिंग या बॉलिंग? यहां गिल हड़बड़ा गए और उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने को कहा। कुछ ही देर में गिल को ये समझ आया कि उन्होंने गलती कर दी है इसलिए उन्होंने तुरंत बॉलिंग करने को कह दिया। इस घटना के बाद वो मुस्कुराते नज़र आए।

फैंस को आई रोहित की याद

आपको बता दें कि मैदान पर ये मज़ेदार वाक्या देखकर फैंस को इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा की याद आ गई। ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा भी टॉस के समय कई बार ब्रेन फेड का शिकार हुए हैं। कभी वो ये भूल जाते हैं कि टॉस जीतकर बैटिंग का प्लान बनाया गया है या बॉलिंग का, तो कभी वो प्लेइंग इलेवन में प्लेयर को लेकर ही कंफ्यूज दिखे हैं।

इस बार ये घटना गिल के साथ घटी जिस वजह से गिल को देखकर क्रिकेट फैंस को रोहित शर्मा की याद आ गई है।

सुपर किंग्स ने जीता मैच

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे (51), रचिन रविंद्र (46), और ऋतुराज गायकवाड़ (46) की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 206 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में सिर्फ 143 रन ही जोड़ पाई। GT के लिए सबसे ज्यादा रन साईं सुदर्शन ने बनाएं जिन्होंने 31 गेंदों पर 37 रन जोड़े।

Advertisement

Advertisement