जिगरी को गले लगाया और मां के छुए पैर! शुभमन गिल ने फिर जीत लिया दिल; देखें VIDEO
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने हैदराबाद में अपने जिगरी दोस्त अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और उनके परिवार से मुलाकात की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
IPL 2024 का 66वां मुकाबला जो कि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच बीते गुरुवार (16 मई) को होने वाला था वो बारिश के कारण बिना कोई गेंदें फेंके ही रद्द हो गया। इसी बीच एक प्यारी घटना देखने को मिली। दरअसल, शुभमन गिल (Shubman Gill) ने हैदराबाद में अपने जिगरी दोस्त अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और उनके परिवार से मुलाकात की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जिगरी को लगाया लगे और मां के छुए पैर
Trending
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा काफी अच्छे दोस्त हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कैप्टेंसी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे। ऐसे में जब ये दोनों ही खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच के दौरान मिले तो जिगरी दोस्तों की तरह एक दूसरे से गले मिलते नज़र आए।
Abhishek Sharma Hug With Shubman Gill That Is Close Friends . #AbhishekSharma | #ShubmanGill@IamAbhiSharma4 | @ShubmanGill pic.twitter.com/l2JhZ21kAX
— Abhishek Sharma Fan Page (@_Abhishek_04_) May 16, 2024
आलम ये था कि अभिषेक शर्मा शुभमन गिल को अपनी परिवार से मिलाने के लिए स्टैंड में लेकर चले गए। वहां अभिषेक शर्मा की माता मंजू और बहन कोमल बैठी थीं। गिल को अपनी तरफ आता देख शर्मा परिवार खुशी से झूम उठा। शुभमन गिल ने भी अभिषेक शर्मा की माता के सम्मान में झूककर उनके पैर छूए और उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान अभिषेक की माता गिल को दुलार करती भी नज़र आईं। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि शुभमन गिल के लिए आईपीएल 2024 का सीजन पूरी तरह से खत्म हो चुका है। इस सीजन गिल को गुजरात टाइटंस की कैप्टेंसी करने का मौका मिला था, लेकिन टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। गुजरात टाइटंस ने सीजन में 14 में से 5 मैच जीते और 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। GT के आखिरी दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए जिसके कारण भी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
This
— Ash (@_ashevor77) May 16, 2024
Shubman Abhishek and his family pic.twitter.com/c1YlmJloBY
Also Read: Live Score
बात करें अगर अभिषेक शर्मा की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की तो उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अभिषेक ने भी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए धमाल मचाया है। वो SRH के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं और 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं।