Trent Boult की बुलेट बॉल से तड़प गए McGurk! 22 साल के लड़के के निकल गए थे आंसू; देखें VIDEO (Image Source: Google)
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में महज़ 20 बॉल पर 7 चौके और 3 छक्के मारकर 50 रनों की तूफानी पारी खेली। मैक्गर्क ने RR के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की, लेकिन इसी बीच एक समय ऐसा भी था जब ये 22 साल का लड़का जमीन पर गिरकर दर्द से कराहता नज़र आया।
मैक्गर्क के निकल गए थे आंसू
दरअसल, ये घटना दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के पहले ही ओवर में घटी। राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रेंट बोल्ट पहला ओवर कर रहे थे। बोल्ट की आग उगलती बॉल पर मैक्गर्क को शॉट मारने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी और इसी बीच बोल्ट ने राउंड द विकेट से चौथा बॉल फेंककर मैक्गर्क को चकमा दिया।
— Bangladesh vs Sri Lanka (@Hanji_CricDekho) May 7, 2024