Jos Buttler Run Out: इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर द हंड्रेड टूर्नामेंट में जलवे बिखेर रहे हैं। बटलर अब तक यहां तीन मैचों में 71 की औसत से कुल 142 रन ठोक चुके हैं जो कि उनकी फॉर्म को दर्शा रहा है। बीते सोमवार (7 अगस्त) को भी जोस बटलर ने एक अच्छी पारी खेली। बटलर ने मैनचेस्टर ओरिजिनल वर्सेस बर्मिंघम फीनिक्स के बीच खेले गए मुकाबले में 43 रन बनाए, लेकिन इसके बाद मैदान पर जोस बटलर को उनकी किस्मत से धोखा मिला और वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके रन आउट हो गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ जहां एक तरफ गेंदबाजों के लिए बटलर को रोक पाना मुश्किल हो गया था वहीं दूसरी तरफ उनकी किस्मत ने ही उन्हें वापस पवेलियन लौटने के लिए मजबूर कर दिया। यह घटना मैनचेस्टर की इनिंग की 67वीं गेंद पर घटी। बटलर ने Benny Howell की गेंद पर एक रन चुराने के लिए दौड़ लगाई थी।
The controversial decision of Jos Buttler given run out.
— M (@anngrypakiistan) August 7, 2023
Out or not out?
pic.twitter.com/vLSLXpITE9
बटलर ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेला था जहां पर मोईऩ अली तैनात थे। बटलर को रन के लिए दौड़ता देखा, मोईन ने भी चुस्ती दिखाई और गेंद लपककर नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्टंप को निशाना बनाया। यह गेंद सीधा स्टंप से टकराई, लेकिन तब तक बटलर लाइन के अंदर पहुंच चुके थे। हालांकि इसके बावजूद अंपायर ने बटलर को आउट करार दिया क्योंकि जब गेंद का संपर्क स्टंप से हुआ और बेल्स हवा में उड़े तब बटलर का बैट भी हवा में था। यही वजह रही बटलर को दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा।