Vaibhav Suryavanshi vs Ishant Sharma Video: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के यंग बैटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने बीते सोमवार, 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 38 बॉल पर 7 चौके और 11 छक्के ठोकते हुए 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच वैभव ने गुजरात टाइटंस के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज़ इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का भी लिहाज नहीं किया और उनके एक ओवर में 3 बड़े छक्के और 2 चौके जड़े।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरा नजारा RR की इनिंग के चौथे ओवर में देखने को मिला जहां इशांत शर्मा GT के लिए अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आए थे। यहां 14 साल के वैभव ने पहली ही गेंद से इशांत को टारगेट किया और शुरुआती दो गेंदों पर एक के बाद एक दो बड़े छक्के जड़े। आपको बता दें कि वैभव यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने तीसरी गेंद पर चौका, पांचवीं गेंद पर छक्का और फिर छठी गेंद पर एक और चौका ठोका। गौरतलब है कि इस पूरे ओवर में वैभव को किस्मत का भी खूब साथ मिला और इशांत शर्मा ने दो वाइड गेंद पर भी डाली। कुल मिलाकर इशांत ने अपने ओवर से पूरे ओवर में 28 रन लुटाए। आप इस घटना का वीडियो नीचे लिंक पर क्लिक करके देख सकते हो।
यहां क्लिक करके देखिए वीडियो वैभव सूर्यवंशी ने इशांत शर्मा के ओवर में मारे 2 चौके और 3 छक्के
Battle of and for the ages!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
14-year-old Vaibhav Suryavanshi showed no signs of nerves against the experienced Ishant Sharma en route to his record
Relive the eventful over https://t.co/hdGemB15vu#TATAIPL | #RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/q3aIEe4Qhg