क्रिकेट से जुड़े मज़ेदार वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हैं। बीते समय में विलेज क्रिकेट से जुड़े कई वीडियो क्रिकेट फैंस के बीच छाए रहे जिन्हें जमकर शेयर भी किया गया। इस लिस्ट में अब एक वीडियो ओर भी जोड़ चुका है जिसे देखकर किसी भी क्रिकेट फैन के लिए अपनी हंसी रोक पाना असंभव हो जाएगा।
जी हां, यह वीडियो विलेज क्रिकेट से जुड़ा है, जिसे बार्मी आर्मी ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है। इस वीडियो में बल्लेबाज़ों पर किस्मत को मेहरबान होता देखा जा सकता है। दरअसल, 17 सेकंड के क्लिप में विपक्षी टीम का गेंदबाज़ बैट्समैन को बिट करता है और गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में पहुंच जाती है। बल्लेबाज़ शॉट मारने की कोशिश में क्रीज से बाहर निकल जाता है जिसके बाद विकेटकीपर के पास बॉल को स्टंप पर मारने का पर्याप्त समय होता है, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहता है और उसके हाथ से ग्लव्स निकलकर दूर जा गिरता है।
स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाज़ बच जाता है और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज़ एक रन चुराने के लिए विकेट के बीच तेजी से दौड़ पड़ता है। इसी बीच गेंद बॉलर के पास पहुंच जाती है और स्ट्राइकर एंड पर बैट्समैन भी रन लेने से इंकार कर देता है। अब लगता है बल्लेबाज़ को रन आउट होकर पवेलियन लौटना ही पड़ेगा, लेकिन गेंदबाज़ अपना बैलेंस खो देता है जिसके कारण वह जल्दबाजी में जमीन पर गिर पड़ता है। हालांकि इसके बावजूद गेंंदबाज़ बॉल को स्टंप पर मारने की कोशिश करता कैमरे में कैद होता है, लेकिन बॉल विकेट को मिस कर देती है और बैट्समैन तेजी से भागकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंच जाता है।
Another contender for one of the most village videos of all time
— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) July 9, 2022
IG: @maidavalecricketclub pic.twitter.com/nmDp4F0ibC