Advertisement

विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने उतारी जसप्रीत बुमराह की नकल, Viral हुआ मज़ेदार VIDEO

विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो जसप्रीत बुमराह के साथ मस्ती करते नजर आए हैं।

Advertisement
विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने उतारी जसप्रीत बुमराह की नकल, Viral हुआ मज़ेदार VIDEO
विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने उतारी जसप्रीत बुमराह की नकल, Viral हुआ मज़ेदार VIDEO (Virat Kohli And Ravindra Jadeja Havind Fun With Jasprit Bumrah)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 27, 2024 • 01:02 PM

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 2nd Test) के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है जो कि मैदान गिला होने के कारण एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपने साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से मज़े लेते नज़र आए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 27, 2024 • 01:02 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ। विराट और जडेजा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो जसप्रीत बुमराह के एक्शन की नकल करते हुए मस्ती करते दिखे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ये तीन ही खिलाड़ी एक साथ खड़े हैं और इसी बीच विराट मस्ती करते हुए बुमराह के बॉलिंग एक्शन की नकल करते हैं। यहां जडेजा भी पीछे नहीं रहे और वो भी अपने साथी गेंदबाज़ से मज़े लेते कैमरे में कैद हुए।

Trending

गौरतलब है कि ऐसी घटना पहली बार देखने को नहीं मिली है। विराट कोहली और टीम इंडिया के कई खिलाड़ी मैदान पर ऐसे ही मस्ती करते हैं और उनके ऐसे वीडियो अकसर ही वायरल होते हैं। बात करें अगर कानपुर टेस्ट की तो यहां पहले दिन का पहला सेशन दोनों ही टीमों के लिए बराबर रहा।

बांग्लादेश ने 26 ओवर खेलकर 74 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे और इस दौरान टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने उन्हें 2 झटके दिये। मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज़ जाकिर हसन बिना खाता खोले आउट हुए। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज़ शादमान इस्लाम ने 36 बॉल का सामना करके 24 रन जोड़े। इन दोनों ही खिलाड़ियों को आकाश दीप ने ही आउट किया।

मैदान पर अब मोमिनुल हक (17) और नाजमुल हुसैन शांतो (28) बैटिंग कर रहे हैं। ये भी जान लीजिए कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में फिलहाल बारिश हो रही है।

टीमें इस प्रकार हैं

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद। 

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Advertisement

Advertisement