भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) एक्शन में लौट चुके हैं। वो बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर विराट का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो मस्ती-मस्ती में अपने साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को दादागिरी दिखाते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना चेन्नई टेस्ट से एक दिन पहले घटी। भारतीय टीम अभ्यास करने मैदान आई थी और इसी बीच विराट ने कुलदीप यादव को पकड़कर मैदान पर घसीट दिया। इस दौरान ऋषभ पंत भी पूरे मजे लेते कैमरे में कैद हुए और विराट के साथ कुलदीप को घसीटते नज़र आए। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'विराट कोहली कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर करते हुए।' गौरतलब है कि चेन्नई टेस्ट में कुलदीप यादव भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं जिस वजह से यूजर ने ये कमेंट किया है। ये भी जान लीजिए वायरल वीडियो में जो भी हुआ वो विराट और कुलदीप के बीच मस्ती में हुआ था और दोनों ही खिलाड़ी हंसते मुस्कुराते नज़र आए थे।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) September 19, 2024