Virat Kohli ने फिर दिखाई दादागिरी, फैंस बोले - 'कोहली कुलदीप को प्लेइंग XI से बाहर करते हुए'
विराट कोहली और कुलदीप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) एक्शन में लौट चुके हैं। वो बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर विराट का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो मस्ती-मस्ती में अपने साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को दादागिरी दिखाते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना चेन्नई टेस्ट से एक दिन पहले घटी। भारतीय टीम अभ्यास करने मैदान आई थी और इसी बीच विराट ने कुलदीप यादव को पकड़कर मैदान पर घसीट दिया। इस दौरान ऋषभ पंत भी पूरे मजे लेते कैमरे में कैद हुए और विराट के साथ कुलदीप को घसीटते नज़र आए। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
Trending
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'विराट कोहली कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर करते हुए।' गौरतलब है कि चेन्नई टेस्ट में कुलदीप यादव भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं जिस वजह से यूजर ने ये कमेंट किया है। ये भी जान लीजिए वायरल वीडियो में जो भी हुआ वो विराट और कुलदीप के बीच मस्ती में हुआ था और दोनों ही खिलाड़ी हंसते मुस्कुराते नज़र आए थे।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) September 19, 2024
बात करें अगर भारत और बांग्लादेश पहले टेस्ट की तो चेन्नई टेस्ट में मेहमान टीम के कप्तान नाजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 339 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम इंडिया के लिए अश्विन (102) और जडेजा (86) शानदार पारी खेलकर नाबाद हैं। यशस्वी जायसवाल ने भी टीम के लिए 56 रनों की गजब पारी खेली। विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।