Virat Kohli Dismissal: बैंगलोर के मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में Virat Kohli दूसरी इनिंग के दौरान एक बार फिर बल्ले से निराश करने के बाद आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। विराट ने अपनी इनिंग के दौरान सिर्फ 13 रन बनाए, जिसके बाद वो पहली इनिंग की ही तरह LBW आउट हुए।
विराट के फैंस को बैंगलोर में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट से काफी उम्मीद थी, फैंस को भरोसा था कि विराट इस मैच में अपने शतकों का सूखा जरूर खत्म करेंगे क्योंकि चिन्नास्वामी का मैदान विराट के लिए होम ग्राउंड के जैसा है। विराट यहां आईपीएल के अधिकतर मैच खेलते हैं, वहीं कोहली के बल्ले से आखिरी शतक भी डे नाइट टेस्ट के दौरान ही देखने को मिला था। लेकिन कोहली फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, क्योंकि बैंगलोर की पिच ने भी उनका साथ नहीं दिया।
दरअसल, भारतीय पारी की दूसरी इनिंग में कोहली 36वें ओवर की चौथी बॉल पर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ प्रवीण जयविक्रमा का शिकार हुए। प्रवीण के ओवर की यह बॉल मैदान पर पड़ने के बाद घूमी को सही लेकिन बिल्कुल भी उछली नहीं, जिसके कारण कोहली ने शॉट को मिस कर दिया और LBW आउट हो गए। लेकिन इस मैच में ऐसी घटना पहली बार नहीं घटी थी, दरअसल पिछली इनिंग के दौरान भी धनंजय डी सिल्वा ने विराट को इसी तरीके से आउट किया था। जिस वज़ह से अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
— Sports Hustle (@SportsHustle3) March 13, 2022