Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: प्रिंस के थप्पड़ शॉट पर किंग के उड़े होश, गिल का चौका देखकर वायरल हुआ विराट का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली शुभमन गिल का शॉट देखकर पूरी तरह हैरान नजर आ रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat November 02, 2023 • 16:20 PM
VIDEO: प्रिंस के थप्पड़ शॉट पर किंग के उड़े होश, गिल का चौका देखकर वायरल हुआ विराट का रिएक्शन
VIDEO: प्रिंस के थप्पड़ शॉट पर किंग के उड़े होश, गिल का चौका देखकर वायरल हुआ विराट का रिएक्शन (Shubman Gill and Virat Kohli)
Advertisement

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच गुरुवार (2 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला खेला जा रहा है जहां शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर अर्धशतक ठोककर विश्व कप 2023 में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है। इसी बीच गिल ने कई क्लासिक शॉट खेले, लेकिन गिल के बैट से कसुन रजिथा की गेंद पर एक ऐसा थप्पड़ शॉट निकला जिसे देखकर सिर्फ विपक्षी खिलाड़ियों के ही नही्ं,  बल्कि नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के भी होश उड़ गए।

दरअसल, गिल का यह चौका भारतीय इनिंग के 9वें ओवर में आया। गिल मैदान पर सेट हो चुके थे ऐसे में उन्होंने रजिथा को टारगेट करने का फैसला किया। इस ओवर की तीसरी गेंद रजिथा ने ऑफ साइड पर बैक ऑफ द लेंथ गेंद डिलीवर की थी जिस पर गिल जमकर बरसे। गिल ने यहां खड़े-खड़े कवर पॉइंट पर कट शॉट खेला जिसके दौरान जब बैट और बॉल का संपर्क हुआ तब एक खूबसूरत आवाज आई।

Trending


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

रजिथा की यह गेंद बैट से टकराने के बाद तेजी से बाउंड्री के बाहर पहुंच गई जिसे देखकर विराट कोहली पूरी तरह हैरान रह गए। गिल के शॉट पर कोहली के चेहरे के हाव भाव उनकी तारीफ कर रहे थे जिस वजह से अब इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक यह दोनों ही बल्लेबाज़ मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। गिल (75) और कोहली (83) दोनों ही अपने शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं।

टीमें

Indian : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट  कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव

Also Read: Live Score

Sri Lanka : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशन हेमंथा, दुशमंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका


Cricket Scorecard

Advertisement