भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच गुरुवार (2 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला खेला जा रहा है जहां शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर अर्धशतक ठोककर विश्व कप 2023 में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है। इसी बीच गिल ने कई क्लासिक शॉट खेले, लेकिन गिल के बैट से कसुन रजिथा की गेंद पर एक ऐसा थप्पड़ शॉट निकला जिसे देखकर सिर्फ विपक्षी खिलाड़ियों के ही नही्ं, बल्कि नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के भी होश उड़ गए।
दरअसल, गिल का यह चौका भारतीय इनिंग के 9वें ओवर में आया। गिल मैदान पर सेट हो चुके थे ऐसे में उन्होंने रजिथा को टारगेट करने का फैसला किया। इस ओवर की तीसरी गेंद रजिथा ने ऑफ साइड पर बैक ऑफ द लेंथ गेंद डिलीवर की थी जिस पर गिल जमकर बरसे। गिल ने यहां खड़े-खड़े कवर पॉइंट पर कट शॉट खेला जिसके दौरान जब बैट और बॉल का संपर्क हुआ तब एक खूबसूरत आवाज आई।
रजिथा की यह गेंद बैट से टकराने के बाद तेजी से बाउंड्री के बाहर पहुंच गई जिसे देखकर विराट कोहली पूरी तरह हैरान रह गए। गिल के शॉट पर कोहली के चेहरे के हाव भाव उनकी तारीफ कर रहे थे जिस वजह से अब इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक यह दोनों ही बल्लेबाज़ मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। गिल (75) और कोहली (83) दोनों ही अपने शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं।