Virat Kohli Century Celebration: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान के सामने आएं और उनके बैट से रनों का अंबार ना निकले, ऐसा हो सकता है क्या? जवाब भी सुनिए, बिल्कुल नहीं। विराट ने एक बार फिर पाकिस्तानी बॉलर्स की क्लास लगाकर टीम इंडिया के लिए मैच विनिग इनिंग खेलकर सेंचुरी ठोकी है।
ये विराट के बैट से निकला 51वां ODI शतक है जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने पाकिस्तानी बॉलर खुशदिल शाह को दिल खुश करने वाला चौका जड़ा। खास बात ये है कि विराट कोहली ने सेंचुरी ठोककर अपने साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का आइकॉनिक सेलिब्रेशन रिएक्रिएट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मुकाबला बीते रविवार, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुंबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां विराट ने टीम इंडिया की इनिंग के 43वें ओवर की तीसरी बॉल पर खुशदिल को चौका मारकर टीम इंडिया की जीत और अपनी सेंचुरी पूरी की। इसके बाद ही फैंस को विराट सेलिब्रेशन देखने को मिला।
Virat Kohli hits a boundary to bring up his century to best Pakistan in the Champions Trophy in Dubai.
— Deedy (@deedydas) February 23, 2025
Doesn't get more cinematic than the struggling Hero beating the Enemy and redeeming his glory in the final scene.
A cricket story to tell the kids. Absolute King stuff. pic.twitter.com/nc1c6nPRwK